CBSE 12th English Board Exam 2019: कुछ ऐसा आया पेपर - Students ने कहा इतने Marks आएंगे!
Mayank UttamCBSE ने कक्षा 12 वीं के अंग्रजी विषय की बोर्ड परीक्षा आज (2 मार्च, 2019) सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की. 12 वीं कक्षा के कई छात्रों के लिए, यह इस सत्र की पहली बोर्ड परीक्षा थी। हमारे सूत्रों के अनुसार, परीक्षा केंद्रों के गेट सुबह 09:00 बजे खुले थे और 10:00 बजे बंद कर दिए गए। सुबह 10:00 बजे से 10:15 बजे के बीच विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित करे गए. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए आवंटित समय 15 मिनट था यानी 10:15 बजे से सुबह 10:30 बजे तक. परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे तक जारी रही. Jagran Josh की टीम ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में जाकर विद्यार्थियों से बात करी. बातचीत के दौरान विद्यार्थियों ने हमे कई महत्वपूर्ण बातें बताई. ज्यादातर विद्यार्थियों ने बताया की पेपर बहुत सरल था. ज्यादातर Students ने कहा कि वो 80 के ऊपर अंक उम्मीद कर रहे है, कुछ ने 90 के ऊपर अंक लेन की भी बात करी. बहुत सरे स्टूडेंट्स ने मन Last Year की तुलना में भी पेपर आसान था. सभी बातें जानने के लिए पूरा विडियो ज़रूर देखें. हमने यहाँ पर पूरा पेपर Download करने के लिए लिंक भी उपलब्ध कराया है. अगर आप विडियो नहीं देख पा रहे तो इस लिंक को क्लिक करें.
English विषय का Question Paper इस लिंक से Download करें