CBSE 10th Exam 2019: कैसा रहा विद्यार्थियों का इंग्लिश का पेपर, जानने के लिए यहाँ देखें Live Video
Gurmeet KaurCentral Board of Secondary Education (CBSE) ने 23 मार्च, 2019 को कक्षा 10वीं का इंगलिश विषय का एग्जाम आयोजित किया था. पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया. पेपर सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ और 1.30 बजे खत्म हुआ था. पेपर ख़तम होने के बाद हमने कई विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया ली तो बहुतों ने कहा कि पेपर आसान था और सभी प्रश्न सीधे पूछे गये थे.
विद्यार्थियों के कमेंट्स और फीडबैक आप यहाँ लाइव विडियो के माध्यम से देख सकते हैं.
# Live Video: यहाँ देखें CBSE Class 10 English Paper 2019 के लिए विद्यार्थियों का कैसा रहा रिएक्शन
कक्षा 10 के विद्यार्थी जिन्होंने English Communicative या English Language & Literature में से किसी एक विषय का चयन करा था, अपने सम्बंधित विषय की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. दोनों परीक्षाओं में, पेपर की अवधि 3 घंटे थी और कुल अंक 80 थे.
CBSE Class 10 English Paper 2019 का फॉर्मेट कुछ ऐसा था:
सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी (कम्युनिकेटिव) के पेपर में कुल 11 प्रश्न थे, जिन्हें ए, बी और सी तीन खंडों में विभाजित किया गया था
- section A (Reading section), में दो अपठित गद्यांश के आधार पर प्रश्न पूछे गये.
- section B (Writing and Grammar), में कहानी लेखन, पत्र लेखन के साथ साथ शब्दों को सही क्रम में व्यस्थित करते हुए सही वाक्य बनाने से सम्बंधित प्रश्न शामिल थे.
- section C (Literature), में पाठ्य पुस्तिका में आने वाली कहानियां व कविताओं के आधार पर कुछ प्रश्न पूछे गये.
सभी प्रश्नों के उत्तर लिखना अनिवार्य था.
CBSE कक्षा 10 अंग्रेजी पेपर 2019 के लिए छात्रों का फीडबैक:
- अधिकांश छात्रों ने कहा कि पेपर में सभी प्रश्न आसान और सीधे थे.
- सबसे अधिक समय Section B (Writing) को लिखने में लगा. हालांकि पेपर तीन घंटे में समाप्त करने में विद्यार्थियों को कोई ख़ास दिक्कत नहीं हुई.
- कुछ विद्यार्थियों ने Section B में 8 मार्क्स वाले एक प्रश्न के सिलेबस के बाहर से होने का दावा किया.
- Grammar और writing सेक्शन में कुछ प्रश्न पिछले साल के समान थे.
- छात्रों को 80 में से औसतन 70 अंक प्राप्त करने की उम्मीद है.
अधिक अपडेट के लिए कृपया पूरा वीडियो देखें
LIVE: CBSE Class 10 English Board Exam 2019 Paper Analysis, Review and Students’ Reaction
CBSE Class 10 English Paper 2019
CBSE Class 10 English Paper 2019: पूरा पेपर इस लिंक से डाउनलोड करें
CBSE Board Exams 2019 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण लेख यहाँ पढ़ें:
CBSE Class 10 Science Exam 2019: कुछ ऐसा रहा छात्रों का रिएक्शन, डाउनलोड करें पूरा पेपर
CBSE Class 10 Maths Paper 2019: कठिन था या सरल?
CBSE Class 10 Board Exam 2019: जानें कैसा रहा विद्यार्थियों का हिंदी का पेपर- Live Video
CBSE 12th Maths Board Exam 2019: जानें कैसा था पेपर का Difficulty Level
देखें CBSE 12th Board Exam 2019 Physics पेपर: जानें क्या था Difficulty Level