CBSE Class 10 Board Exam 2019: जानें कैसा रहा विद्यार्थियों का हिंदी का पेपर- Live Video
Gurmeet Kaurसीबीएसई ने आज कक्षा 10 की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की. हिंदी (पाठ्यक्रम अ) और हिंदी (पाठ्यक्रम ब) दोनों पेपर्स के लिए परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई. कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए हिंदी उनके मुख्य विषयों में से एक होता है. तो यह पेपर उनके लिए काफी महत्वपूर्ण था. यहाँ आप जान सकते हैं CBSE Class 10 Hindi Exam 2019 से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट और एनालिसिस.
Jagran Josh की टीम ने एक सीबीएसई परीक्षा केंद्र के बाहर अपनी हिंदी की परीक्षा देकर निकलते हुए विद्यार्थियों से उनका फीडबैक जानने की कोशिश की.
सीबीएसई कक्षा 10 हिंदी पेपर का फॉर्मेट:
पेपर में कुल 17 प्रश्न पूछे गये जिन्हें चार खंडों क, ख, ग और घ में निचे दिए अनुसार बांटा गया था:
CBSE Class 10 Hindi Exam 2019 के बारे में विद्यार्थियों ने ये कहा:
* हिंदी का पेपर आसान था और सभी प्रश्न सरल और सीधे पूछे गये थे.
* खंड – घ जो लेखन पर आधारित था, को हल करने में थोड़ा सबसे अधिक समय लगा.
* खंड – ग में पाठ्यपुस्तक पर आधारित प्रश्न आसान और सीधे NCERT से पूछे गए थे.
* छात्रों को औसतन 80 में से 70 अंक मिलने की उम्मीद है.
CBSE class 10 Hindi B Paper 2019
.
.
.
सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी का पूरा प्रश्न पत्र यहाँ डाउनलोड करें
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल :
CBSE Class 10 Science Exam 2019: कुछ ऐसा रहा छात्रों का रिएक्शन, डाउनलोड करें पूरा पेपर
CBSE Class 10 Maths Paper 2019: कठिन था या सरल?
देखें CBSE 12th Board Exam 2019 Physics पेपर: जानें क्या था Difficulty Level
CBSE 12th Maths Board Exam 2019: जानें कैसा था पेपर का Difficulty Level