CBSE 10th Social Science Paper 2019: जानिए कैसा रहा छात्रों का सामाजिक विज्ञान का पेपर- Watch Video
Gurmeet Kaurकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का पेपर आयोजित किया. सीबीएसई ने सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक पेपर का आयोजन किया. और आजके सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ ही कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2019 भी समाप्त हो गयी. परीक्षा देकर निकल रहे विद्यार्थियों में काफ़ी उत्साह और ख़ुशी का माहौल नजर आ रहा था. सामाजिक विज्ञान का पेपर देकर एग्जामिनेशन सेंटर से बाहर निकलने वाले अधिकतर छात्रों ने कहा कि पेपर काफी आसान था.
Jagran Josh की टीम ने CBSE कक्षा 10वीं के छात्रों से बात कर उनकी आज के पेपर पर प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. आप छात्रों से की गयी पूरी बात-चीत यहाँ दी गयी लाइव विडियो में देख सकते हैं.
Watch Live Video: CBSE Class 10 Social Science पेपर के बारे में विद्यार्थियों ने क्या कहा?
CBSE Class 10 Social Science पेपर का पैटर्न:
- पेपर में कुल 26 प्रश्न पूछे गये.
- प्र. सं. 1 से 7 में प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया.
- प्र. सं. 8 से 18 में प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित किये गये.
- प्र. सं. 19 से 25 में प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किये गये.
- प्र. सं. 26 में मैप के प्रश्न पूछे गये जिनके लिए 5 अंक निर्धारित किये गये.
- कुल अंक : 80
CBSE Class 10 Social Science पेपर पर विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया
- अधिकांश छात्रों ने कहा कि सामाजिक विज्ञान का पेपर काफ़ी हद तक आसान था.
- कुछ छात्रों ने कहा कि पेपर थोड़ा लंबा था, हालांकि उन्होंने सभी प्रश्नों को एटेम्पट किया है.
- छात्रों को 5 मार्क्स वाले प्रश्न थोड़े मुश्किल लगे.
- Map questions काफ़ी आसान थे.
- छात्र 80 में से औसतन 60-65 अंक प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं.
CBSE Class 10 Social Science Paper 2019:
CBSE Class 10 Social Science Paper 2019: पूरा प्रश्न पात्र यहाँ से डाउनलोड करें