CBSE Board Exam 2020: 3000 से 15000 हुए एग्जाम सेंटर्स, अगस्त तक आ सकता है CBSE Result
Mayank UttamCBSE 2020: एक नए अपडेट के अनुसार CBSE 10th और 12th के बचे हुए पेपर्स पूरे देश में फैले करीब 15,000 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर आयोजित करायें जाएंगे। इसकी जानकारी खुद HRD Minister Ramesh Pokhriyal ने अपने ट्विटर हैंडल से दी। अपने ट्वीट के द्वारा HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank ने बताया की CBSE ने छात्रों को अपनी स्कूलों में ही परीक्षा देने का अवसर दिया है। पहले सिर्फ 3000 परीक्षा केंद्र चिन्हित थे लेकिन अब लगभग 15000 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी।
अपने स्कूल में विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों की संख्या में 5 गुना इज़ाफा किया है। विद्यार्थी अब अपने स्कूल (जहाँ से उन्होंने ने नामांकन कराया था ) में बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। COVID-19 के प्रकोप से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सीबीएसई ने ये बड़ा कदम उठाया है।
जानिये कैसे चेक होती है बोर्ड एग्ज़ाम की उत्तर पुस्तिका
1st July से 15th July तक आयोजित होंगे बचे हुए CBSE 10th & 12th Board Exams 2020
CBSE ने हाल ही में बचे हुए पेपर्स के लिए हाल ही में डेट शीट जारी करी जिसके बारे में भी HRD Minister Ramesh Pokhriyal ने सबसे पहले ट्वीट करके जानकारी दी थी। नयी सीबीएसई डेट शीट में परीक्षा की तिथियों के आलावा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए है जिनके बारे में पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा हासिल कर सकते हैं।
अगस्त में घोषित हो सकते हैं CBSE Result 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंसर बुकलेट्स की मूल्यांकन का कार्य शुरू हो चुका है। लॉकडाउन में नए नियमों का पालन करते हुए शिक्षक घर से ही मूल्यांकन का कार्य कर रहे हैं। 15 जुलाई तक बचे हुए पेपर्स ख़तम हो जायेंगे और फिर उन पेपर्स का भी मूल्यांकन अगले 15 दिनों में खत्म हो जायेगा। इस तरह से अगस्त में CBSE Result 2020 के घोषित होने की उम्मीद है।