IBPS RRB PO Mains Exam 2017: Hindi Language Notes
Neha Srivastavaनीचे कुछ महत्वपूर्ण ‘अनेक शब्दों के लिए एक शब्द’ का संग्रह किया गया है. जो उम्मीदवार IBPS RRB PO मैन्स 2017 की परीक्षा में शामिल उन्हें नीचे दिए गये नोट्स को पढना चाहिए.
1) अण्डे से जन्म लेने वाला- अण्डज
2) आशा से अधिक- आशातीत
3) आलोचना के योग्य- आलोच्य
4) अपने बल पर निर्भर रहने वाला- स्वावलम्बी
5) आवश्यकता से अधिक वर्षा- अतिवृष्टि
IBPS RRB PO Mains Exam 2017: Hindi Language Quiz-5
6) अधिकार या कब्जे में आया हुआ- अधिकृत
7) अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वाला- किंकर्तव्यविमूढ़
8) अधिक दिनों तक जीने वाला- चिरंजीवी
9) अपराध और उन पर दण्ड देने के नियम निर्धारित करने वाला प्रश्न - दण्डसंहिता
10) इन्द्रियों को वश में करने वाला- इन्द्रियजित
बैंक परीक्षा के लिये कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने के 7 प्रभावी तरीके
11) एक ही समय में वर्तमान- समसामयिक
12) ऐसा व्रत, जो मरने पर ही समाप्त हो-आमरणव्रत
13) ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्र का पूरा बिम्ब ढँक जाय- खग्रास
14) कम खर्च करने वाला- मितव्ययी
15) कम जानने वाला- अल्पज्ञ
16) कम बोलनेवाला- मितभाषी
17) किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना- अतिशयोक्ति
18) कर या शुल्क का वह अंश जो किसी कारणवश अधिक से अधिक लिया जाता है- अधिभार
19) किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया- अनुमोदन
20) किसी व्यक्ति या सिद्धान्त का समर्थन करने वाला- अनुयायी
21) किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा- अभीप्सा
22) किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वाला- मर्मज्ञ
23) कुछ खास शर्तों द्वारा कोई कार्य कराने का समझौता- संविदा
24) खाने से बचा हुआ जूठा भोजन- उच्छिष्ट
25) खाने की इच्छा- बुभुक्षा
IBPS PO Exam 2017: Banking Awareness Quiz 3
बैंक परीक्षाओं की तैयारी करते समय आपको ' द हिंदू' अखबार क्यों पढ़ना चाहिए?