RPSC ने RAS & RTS कम्बाइंड प्रतियोगिता परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं की तिथि घोषित की
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS & RTS कम्बाइंड प्रतियोगिता परीक्षा सहित अन्य विभिन्न परीक्षाओं जैसे वन विभाग की एसीएफ़ एंड रेंज ऑफिसर ग्रेड-I, एग्जाम 2018, शिक्षा विभाग की लेक्चरर स्कूल एग्जाम- 2018 (संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट), सीनियर टीचर एग्जाम ग्रेड-II - 2018 (संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट टीएसपी & नॉन टीएसपी), लेक्चरर स्कूल एग्जाम- 2018 (सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट), स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज कम्पटीशन (प्रि) एग्जाम 2018, सीनियर टीचर ग्रेड-II एग्जाम- 2018 (सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट टीएसपी & नॉन टीएसपी) की तिथि परीक्षा तिथि घोषित कर दी है.
RAS & RTS कम्बाइंड प्रतियोगिता परीक्षा, 23 दिसम्बर 2018 और 24 दिसम्बर 2018 को आयोजित की जाएगी. एसीएफ़ एंड रेंज ऑफिसर ग्रेड-I, एग्जाम 2018, वर्ष 2019 के माह मई-जून में आयोजित किए जाने की सम्भावना है. यह परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत राजस्थान वन विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी. लेक्चरर स्कूल एग्जाम- 2018 (संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट) परीक्षा अप्रैल-मई वर्ष 2019 में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा सीनियर टीचर एग्जाम ग्रेड-II - 2018 (संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट टीएसपी & नॉन टीएसपी) पदों की परीक्षा 17 फ़रवरी 2019 से 20 फ़रवरी 2019 तक आयोजित की जाएगी. लेक्चरर स्कूल एग्जाम- 2018 (सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट), परीक्षा 13 जनवरी 2019 से 24 जनवरी 2019 के मध्य होगी.
राजस्थान स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज कम्पटीशन (प्रि) एग्जाम 2018, 16 दिसम्बर 2018 और सीनियर टीचर ग्रेड-II एग्जाम- 2018 (सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट टीएसपी & नॉन टीएसपी) 28 अक्टूबर 2018 से 03 नवम्बर 2018 तक आयोजित होगी.
पुलिस उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2016 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 07 अक्टूबर 2018 को आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल अलग से आयोग द्वारा जरी किया जाएगा.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन