पश्चिम मध्य रेलवे में निकली है 06 पैरामेडिकल पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) ने लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर सहित 06 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार 19-20 सितंबर 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 19-20 सितंबर 2018
पदों का विवरण
लैब सुप्रीटेनडेंट -01
लैब असिस्टेंट -01
रेडियोग्राफ़र-01
असिस्टेंट केमिस्ट -01
स्टाफ नर्स -02
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
लैब सुप्रीटेनडेंट – उम्मीदवारों को बायो केमिस्ट्री / माइक्रोबायोलोजी/लाइफ साइंस / में बी एससी होनी चाहिए या बी. एससी. में बायोलोजी या केमिस्ट्री ऑप्शनल विषय के रूप में होनी चाहिए. साथ ही मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
लैब असिस्टेंट – साइंस के साथ मैट्रिकुलेशन होनी चाहिए साथ ही मटेरियल लैब टेक्नोलोजी में डिप्लोमा या डीएमएलटी होनी चाहिए.
अन्य पदों सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
उम्र सीमा:
लैब सुप्रीटेनडेंट -18-31 वर्ष
लैब असिस्टेंट -18-31 वर्ष
रेडियोग्राफ़र-18-31 वर्ष
असिस्टेंट केमिस्ट -18-31 वर्ष
स्टाफ नर्स -20-36 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिसूचना में उल्लिखित आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19-20 सितंबर 2018 को तय वेन्यू पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.