SSC Exam Date: एसएससी द्वारा CHSL, CGL एवं अन्य परीक्षाओं का शिड्यूल जारी, यहाँ देखें
कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी विभिन्न परीक्षाओं की तिथि अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. यहाँ देखे तिथि.

SSC Exam Date: अब केवल 2 माह बचे हैं एसएससी भर्ती परीक्षा शुरू होने में, जी हाँ, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आखिरकार विभिन्न पदों के लिए आयोजित किये जाने वाले परीक्षाओं की तिथि जारी कर दिया है, एसएससी द्वारा विभिन पदों के लिए आयोजित किये जाने वाली परीक्षा अगस्त माह से शुरू होगी जो अक्टूबर माह तक जारी रहेगी.उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में टेबल बना कर सभी परीक्षाओं की तिथि दर्शायी गयी है. इसके साथ ही ऑफिशियल परीक्षा शिड्यूल का लिंक भी दिया गया है.
एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकंड्री (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2019 (टियर-1), जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेयिंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) एग्जामिनेशन (पेपर-1) 2019, सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन 2020- फेज-VIII, स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी एवं डी एग्जामिनेशन 2019, सब-इंस्पेक्टर्स दिल्ली पुलिस एंड CAPFs एग्जामिनेशन (पेपर-1)-2020, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन (पेपर-1)-2020 एंड कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टियर-II)- 2019 की तिथि जारी कर दी है.
उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल से एसएससी द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न परीक्षाओं की तिथि की जाँच कर सकते हैं-
SSC परीक्षा का नाम |
SSC परीक्षा की तिथि |
SSC CHSL टियर-1 परीक्षा 2019-20 |
17 अगस्त से 21 अगस्त 2020 एवं 24 अगस्त से 27 अगस्त 2020 |
SSC JE परीक्षा 2020 पपेर-1 |
01 सितम्बर से 04 सितम्बर 2020 |
SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज- 8 परीक्षा 2020 |
07 सितम्बर से 09 सितम्बर 2020 |
SSC स्टेनो एग्जाम 2019-20 |
10 सितम्बर से 12 सितम्बर 2020 |
SSC SI CAPF एग्जाम 2020 |
29 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 एवं 06 अक्टूबर |
SSC CGL टियर-2 परीक्षा तिथि |
14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2020 |
SSC परीक्षा तिथि नोटिस 2020 PDF
उल्लेखनीय है कि SSC ने पूर्व में आगामी परीक्षाओं के आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण सूचना अपलोड किया था. जिसके अनुसार, आयोग 01 जून 2020 को स्थिति की समीक्षा और उसके बाद एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नई परीक्षा तिथियों की घोषणा करने की बात कही गयी थी. इस प्रकार अपनी पूर्व की सूचना के अनुसार एसएससी ने अब आगामी परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दिया है.
इससे पहले, SSC ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2018 (पेपर- II), मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा, 2019 (पेपर- II) के परिणाम को भी स्थगित कर दिया है. अब एसएससी जेई परिणाम, एसएससी एमटीएस परिणाम और एसएससी सीजीएल परिणाम 1 जून के बाद जारी किये जाने की सम्भावना है.
SSC परीक्षा तिथि नोटिस-21 मई 2020
SSC एग्जाम डेट रिव्यू 04 मई 2020
SSC रिजल्ट डेट रिव्यू 24 अप्रैल 2020
SSC एग्जाम डेट रिव्यू 16 अप्रैल 2020