क्या आप अभी अपने कॉलेज के फाइनल इयर में हैं या फिर, आपने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है और आप परेशान हैं कि आगे क्या करें? कुछ स्टूडेंट्स तो यह जानते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद उन्हें कौन-सा करियर चुनना है या कौन-सी जॉब करनी है और किस तरह अपने प्रोफेशनल करियर में तरक्की करनी है लेकिन अधिकांश स्टूडेंट्स इस दौरान समझ नहीं पाते हैं कि अब वे कौन-सा करियर ऑप्शन चुनें या उनके लिए कौन-सी जॉब सबसे बेहतर रहेगी?.
विभिन्न बीए, बीएससी, बीकॉम कोर्सेज में ग्रेजुएशन के बाद जब अपने लिए सही करियर चुनना हो तो निःसंदेह किसी भी छात्र के लिए कंफ्यूज हो जाना बहुत स्वाभाविक बात है. आजकल, स्टूडेंट्स ढेरों करियर ऑप्शन्स में से अपने लिए सूटेबल करियर चुन सकते हैं लेकिन पर्याप्त ज्ञान और अनुभव के आभाव में उन्हें अपने लिए सूटेबल करियर चुनने में काफी मुश्किल होती है. यही वह समय होता है जब वे अपने पैशन और स्किल सेट्स में तालमेल कायम करने के लिए संघर्ष करते हैं.
फिर भी, महत्वपूर्ण प्रश्न यही है कि: ग्रेजुएशन के बाद मुझे क्या करना चाहिए?”. लेकिन अब, आपके इन सभी प्रश्नों के जवाब का सही उत्तर देने के लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए बीए, बीएससी या बीकॉम कोर्सेज करने के बाद उपलब्ध बेहतरीन करियर ऑप्शन्स पेश कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें:
बीए, बीएससी या बीकॉम कोर्सेज करने के बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शन्स मौजूद हैं?
आपके स्टडी स्ट्रीम और स्टडी एरिया के आधार पर आजकल आपके लिए ढेरों करियर ऑप्शन्स मौजूद हैं. अगर आप एक आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस ग्रेजुएट हैं तो आप अपनी स्टडी फील्ड में पोस्टग्रेजुएशन कर सकते हैं. अगर आप बीए, बीएससी या बीकॉम कोर्सेज करने के बाद अपने लिए किसी सूटेबल जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए जॉब प्रॉस्पेक्ट्स के संबंध में कुछ बढ़िया करियर ऑप्शन्स हैं:
बीए/ आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए जॉब प्रॉस्पेक्ट्स
बीए कोर्स या आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए ढेरों आकर्षक और फायदेमंद जॉब प्रॉस्पेक्ट्स हैं. इनमें सबसे पहले तो बैंकिंग, एग्रीकल्चर, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, रेलवे और अन्य सभी सरकारी ऑफिसेज में उपलब्ध सरकारी जॉब्स का करियर ऑप्शन है. इन जॉब्स के लिए आपको आईबीपीएस और एसएससी एग्जाम जैसे अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट पास करने होते हैं. इसी तरह, अगर आपके कम्युनिकेशन स्किल्स और पर्सनालिटी ट्रेट्स काफी अच्छे हैं तो आप किसी बीपीओ में एक कस्टमर सर्विस एसोसिएट या रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर सकते हैं. अच्छी पर्सनालिटी वाले आर्ट्स ग्रेजुएट्स के लिए एक अन्य करियर ऑप्शन पब्लिक रिलेशन सेक्टर में है. इस फील्ड में भी बहुत अच्छी सैलरी के साथ बेहतरीन जॉब प्रॉस्पेक्ट्स मौजूद हैं. अगर आप काफी अच्छा लिख सकते हैं तो आप किसी भी मीडिया हाउस में सब-एडिटर या किसी एड एजेंसी में कॉपी-राइटर के तौर पर काम कर सकते हैं.
बीए कोर्स में डिग्री प्राप्त करने के बाद आप कर सकते है निम्नलिखित महत्वपूर्ण जॉब्स:
बीएससी/ साइंस ग्रेजुएट्स के लिए जॉब प्रॉस्पेक्ट्स
आजकल बीएससी कोर्स करने वाले विभिन्न साइंस ग्रेजुएट्स के लिए जॉब के काफी ज्यादा अवसर मौजूद हैं. साइंस ग्रेजुएट्स अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स, स्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट्स, हॉस्पिटल्स, हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स, केमिकल इंडस्ट्रीज, टेस्टिंग इंस्टिट्यूट्स, जियोलाजिकल सर्वे इंस्टिट्यूट्स और अन्य कई इंस्टिट्यूट्स में जॉब प्राप्त कर सकते हैं. उक्त टेक्निकल फ़ील्ड्स के अलावा, विभिन्न बीएससी कोर्स करने वाले साइंस ग्रेजुएट्स मार्केटिंग, बिजनेस और अन्य कई रिसर्च फ़ील्ड्स में भी काम कर सकते हैं. बीएससी कोर्स करने वाले साइंस ग्रेजुएट्स मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव, कंसलटेंट, जूनियर क्लिनिकल रिसर्च इंजीनियर, टीचर्स और अन्य कई संबद्ध पोस्ट्स पर काम कर सकते हैं.
बीएससी कोर्स में डिग्री प्राप्त करने के बाद आप कर सकते है निम्नलिखित महत्वपूर्ण जॉब्स:
बीकॉम/ कॉमर्स ग्रेजुएट्स के लिए जॉब प्रॉस्पेक्ट्स
बीकॉम कोर्स में डिग्री प्राप्त करने के बाद, आप एकाउंट्स की पोस्ट के लिए किसी भी कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं. हरेक कंपनी को अपने बिज़नस की बैलेंस शीट तैयार करने के लिए एक अकाउंटेंट की जरूरत होती है. अगर आपके पास कॉस्ट एकाउंटिंग, बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ़ एकाउंटिंग और मैनेजमेंट एकाउंटिंग की अच्छी जानकारी है तो आपको फाइनेंशल सेक्टर में आसानी से कोई बढ़िया नौकरी मिल सकती है.
आप किसी बिजनेस कंसल्टेंसी, इंडस्ट्रियल हाउस या पब्लिक एकाउंटिंग फर्म में ऑडिटर, जूनियर फाइनेंशल एनालिस्ट, टैक्स अकाउंटेंट, बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
बीकॉम कोर्स में डिग्री प्राप्त करने के बाद आप कर सकते है निम्नलिखित महत्वपूर्ण जॉब्स:
महत्वपूर्ण जानकारी:
आजकल सभी उच्च पदों के लिए कैंडिडेट्स को अपने पेशे या जॉब से संबद्ध विभिन्न कॉम्पिटीटिव एग्जाम्स/ स्किल टेस्ट्स/ पर्सनल इंटरव्यू/ ग्रुप डिस्कशन/ मेडिकल टेस्ट आदि पास करने होते हैं.
करियर ऑप्शन चुनने का क्या है स्मार्ट तरीका?
अगर अब भी आपको थोड़ा-बहुत कन्फ्यूजन है तो घबराएं नहीं. शांत मन से उत्साह-पूर्वक नीचे दिए गए तथ्यों को समझिये और उन पर अमल कीजिये. आपको अवश्य ही अपनी समस्या का समाधान मिलेगा.
हम आपके लिए कुछ फायदेमंद तरीके यहां पेश कर रहे हैं ताकि आप अपने लिए उपयुक्त करियर चुन सकें:
.....तो हमें पूरा उम्मीद है कि इस तरह से आप विभिन्न बीए, बीएससी, बीकॉम कोर्सेज में डिग्री प्राप्त करने के बाद चुन सकते हैं अपने लिए आकर्षक सैलरी पैकेज सहित एक शानदार करियर ऑप्शन. हमारी शुभकामनायें !!