कानगी अवार्ड 2009
फूलबासन यादव को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 8 मार्च 2010 को दिल्ली में आयोजित समारोह में कानगी अवार्ड-2009 प्रदान किया. यह पुरस्कार उन्हें सशक्तीकरण और महिला उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया.
फूलबासन यादव को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने 8 मार्च 2010 को दिल्ली में आयोजित समारोह में कानगी अवार्ड-2009 प्रदान किया. यह पुरस्कार उन्हें सशक्तीकरण और महिला उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया. स्त्री शक्ति पुरस्कार के रूप में स्थापित कानगी अवार्ड केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार के तहत विजेता को 3 लाख रुपए नगद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
विदित हो कि फूलबासन यादव को महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2008 में जमनालाल बजाज अवार्ड एवं जी अस्तित्व अवार्ड भी दिया गया था. महिला सशक्तीकरण को लेकर उन्हें 2004-05 में नाबार्ड, 2006-07 में यूनियन बैंक आफ इंडिया, 2004-05 में मिनीमाता राज्य अलंकरण समेत कई सम्मान मिल चुके हैं.