राजगोपालन द्वारा लिंक्डइन प्रोफइल पर किए गए अपडेट में उन्होंने खुद को फ्री मेन बताया. साथ ही उन्होंने इंफोसिस में कार्यकाल के बारे में भी लिखा. संजय राजगोपालन के अनुसार उन्होंने इंफोसिस के साथ अगस्त 2014 से सितंबर 2017 तक तीन साल और दो महीने काम किया.
एके मित्तल को केंद्र सरकार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद पर दो साल का एक्सटेंशन प्रदान किया था. सेवा विस्तार की अवधि के बाद ए के मित्तल को 31 जुलाई 2018 तक इस पद पर बने रहना था. मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री को सौंप दिया.
कंपनी के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विशाल सिक्का का इस्तीफा मंजूर कर लिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को लिखे पत्र में कंपनी सेक्रेटरी एजीएस मणीकांत ने इस बात की पुष्टि की.
अरविंद पनगढ़िया ने फिलहाल अध्यापन में वापसी करने की बात कहकर अपने पद से इस्तीफा दिया है. योजना आयोग की जगह नीति आयोग बनने के बाद पनगढ़िया नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन से अलग होने पर नीतीश कुमार को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई.
उबर के दफ्तर में यौन उत्पीड़न, भेदभाव एवं दुर्व्यवहार के मामलों को नजरअंदाज करने के मामले में सीईओ ट्रैविस कैलानिक को शेयरहोल्डरों का विरोध झेलना पड़ रहा था.
ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पित्रोदा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वह ओडिशा सरकार के टेक्निकल एडवाइज़र पद पर नियुक्त थे.
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद पूर्व कैग विनोद राय की अध्यक्षता में एक 4 सदस्यीय प्रशासक समिति का गठन किया था. जिसमें रामचंद्र गुहा भी एक थे.
प्रचंड और कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा में सहमति बनी थी कि दोनों फरवरी 2018 में संसदीय चुनाव होने तक बारी-बारी से नेपाली प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK