जयंत मित्रा के अनुसार उन्होंने अपना त्याग पत्र 7 फरवरी 2017 को राज्यपाल को भेज दिया है. जयंत मित्रा के अनुसार कुछ मुद्दों को लेकर ममता बनर्जी सरकार के साथ उनका मतभेद था. इसी वजह से उन्होंने त्याग पत्र दे दिया है.
तमिलनाडु के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा मंजूर कर लिया. उन्होंने 6 दिसम्बर 2016 को राज्य के मुख्य मंत्री के रूप में तत्कालीन मुख्य मंत्री जे जयललिता के मरणोपरांत शपथ ली थी.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) से त्यागपत्र देने वाले अन्य पदाधिकारियों में वाइस प्रेजिडेंट ताहिर हसन, एमएम मिश्रा, जॉइंट सेक्रेटरी अकाउंट्स वीसी जैन, जॉइंट सेक्रेटरी शोएब अहमद और कोषाध्यक्ष केएन टंडन हैं.
टाटा संस, टाटा समूह की सभी कंपनियों की धारक कंपनी है. बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने स्पष्टी किया कि दारियस पंडोले ने कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे दिया है.
शनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसइ) की प्रबंध निदेशक और सीइओ चित्रा रामकृष्ण ने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. सीइओ चित्रा रामकृष्ण ने इस पद से एनएसइ के प्रस्तावित आइपीओ से पहले इस्तीफा दिया है.
रामादुरई के इस्तीफे देने के बाद अब वाइस चेयरमैन रोहित नंदन ने एनएसडीसी और एनएसडीए प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया है. वो नए चेयरमैन के मिलने तक यह जिम्मेदारी सभालेगें.
प्रसार भारती अधिनियम के मुताबिक, सीईओ का चयन राज्यसभा के सभापति की अध्यक्षता वाली समिति करती है. समिति में राष्ट्रपति और भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष की ओर से नामित व्यक्ति भी शामिल होता है.
सितंबर 2016 में कंपनी ने यह घोषणा की कि कैज़ुअल रिटेल स्टाफ को निर्धारित काम के घंटे प्रदान करेगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि स्टोर में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन निर्धारित राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन से अधिक हो.
वे गुजरात के राज्यपाल ओ.पी. कोहली को अपना इस्तीफा सौंपेगी. अगला मुख्यमंत्री चयन के लिए राज्य में पार्टी विधायकों की बैठक होगी और उसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी व पार्टी महासचिव सरोज पांडेय शामिल होंगे.
टी नंद कुमार 1972 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वे मार्च 2014 एनडीडीबी के निदेशक पद पर नियुक्त किये गये थे. कुमार का इस्तीफ़ा 27 जुलाई 2016 को नियुक्ति समिति द्वारा स्वीकार कर लिया गया.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK