रुईया ने अपने करियर की शुरुआत लार्सन एंड टुब्रो से की तथा उन्होंने आईसीआई इंडिया तथा रेक्कइट बेन्किसर में भी कार्य किया. उन्होंने एग्रो टेक फ़ूड लिमिटेड में भी सात वर्ष तक कार्य किया.
इस समझौते पर ग्रेबुल की ओर से मार्क मेयोहास एवं टाटा स्टील की ओर से बिम्लेंद्र झा ने समझौते पर हस्ताक्षर किये. 45 लाख टन क्षमता वाले स्कनथर्प स्टील प्लांट को टाटा स्टील ने घाटे में चलने के कारण बेचने का निर्णय लिया.
जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – मलेशिया ओपन बैडमिंटन, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2016 आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
शोध के अनुसार रिचटर पैमाने पर दो इकाई से छोटे कंपन न केवल आसन्न भूकंप की ओर इशारा करते हैं, बल्कि उन्हें समझने के लिए एक योग्य पैटर्न की ओर भी संकेत करते है.
शरद अग्रवाल लेम्बोर्गिनी के भारत प्रमुख के रूप में भारतीय उपमहाद्वीप में कंपनी के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों के संचालन, बिक्री, विपणन, बिक्री और नेटवर्क विकास की जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे.
स्पेक्ट्रम से टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल तमिलनाडु, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में 4जी इंटरनेट सुविधा ग्राहकों को प्रदान करेगी.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK