भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों टीमें 27 और 28 अगस्त को फ्लोरिडा के फोर्ट लोडेरडेल में दो मैचों की टी20 श्रृंखला में हिस्सा लेंगी.
कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान डिविलियर्स की कोहनी में चोट लग गई थी और वह लगभग छह हफ्ते तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 27 अगस्त से खेला जाएगा.
इंडियन गोल्फ यूनियन टूर्नामेंट में 6 से 10 साल के वर्ग में चार बार विजेता रहे जालंधर के रिभंव शर्मा 27 जुलाई 2016 को भारत के सबसे छोटे गोल्फ चैंपियन बन गए हैं.
आर अश्विन ने यह स्थान पाकिस्तान के यासिर शाह को नंबर एक पायदान से हटाकर हासिल किया है. वेस्टइंडीज़ के एंटीगा टेस्ट में भारत की ओर से अश्विन ने एक शतक बनाने के साथ दूसरी पारी में 83 रन देकर 7 विकेट लिए.
भारत के गोला फेंक (शॉट पुट) खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह भी 26 जुलाई 2016 को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए. इससे पहले 74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव और उनके रूम मेट संदीप तुलसी यादव डोप टेस्ट में फेल पाए गए.
राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की. रियो ओलंपिक शुरू होने से 10 दिन पहले उनकी भागीदारी भी खतरे में पड़ गई है. नरसिंह के दो सैम्पल जिनमे बी नमूने भी सम्मिलित है में प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाए गए हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (36) को छत्तीसगढ़ की पहली रणजी टीम का कप्तान और मेंटर नियुक्त किया गया है. उनके साथ ही बालिंग कोच पी. कृष्णकुमार बनाए गए
मिसबाह ने 14 जुलाई 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी बनायी. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी अनाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए. मिसबाह ने 42 साल 47 दिन की उम्र में यह सेंचुरी लगाई और 110 रन बना कर नॉटआउट रहे.
प्रतियोगिता में बैटकैम ड्रोन की मदद से गेंद को 160 फीट की उंचाई से गिराया गया. यह गेंद 119 किमी प्रति घंटा की स्पीड से नीचे की तरफ आई जिसे नासिर ने लपक लिया. यह अब तक का सबसे ऊंचा कैच था.
लियोनल मेसी ने यह घोषणा कोपा अमेरिका के पेनल्टी शूटआउट के दौरान कोई गोल न कर पाने के बाद की. उनकी टीम, अर्जेंटीना को फाइनल मुकाबले में चिली से हार का सामना करना पड़ा.
अनिल कुंबले का चयन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर किया गया. गया. इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल थे.
अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल के खेल मंत्री पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अंजू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. नयी सरकार के आने के बाद से खेल परिषद पर दबाव बनाया जा रहा था.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK