मारिया शारापोवा को ऑस्ट्रलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित दवा मेल्डोनियम के सेवन के लिए पॉजिटिव पाया गया था जिसके चलते उन्हें डोपिंग टेस्ट से गुजरना पड़ा. शारापोवा रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगी.
स्टार सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गई. अब तक यह ताज मारिया शारापोवा के नाम था. कमाई के मामले में टॉप टेन प्लेयर्स में युजिनी बुकार्ड आखिरी नंबर पर हैं. सेरेना ने पिछले 12 महीने में 29.9 मिलियन डालर कमाये.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा समिति द्वारा की गई सिफारिशों को मानते हुए यह फैसला लिया गया. वह बीसीसीआई के मुंबई मुख्यालय में सचिव अजय शिर्के को रिपोर्ट करेंगे.
एलिस्टर कुक की आयु 31 वर्ष 5 माह एवं 5 दिन है, उन्होंने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन नुवान प्रदीप की गेंद पर फ्लिक लगाकर हासिल की.
रघुनाथ वर्ष 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वे 2007 में सुल्तान अजलान शाह कप में कांस्य पदक और 2007 और 2014 एशिया कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके है.
डोनाल्ड टीम के पिछले गेंदबाजी कोच क्रेग मैक्डरमॉट का स्थान लेंगे जिन्होंने हाल ही में भारत में सम्पन्न आईसीसी टी-20 विश्वकप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
फेलिक्स सांचेज़ ने 400 मीटर बाधा दौड़ में 2004 एथेंस ओलम्पिक एवं 2012 लन्दन में स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने 2001 एवं 2003 के विश्व चैंपियनशिप खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK