सेरेना विलियम्स एवं लीब्रोन जेम्स ने एसोसिएटेड प्रेस का वार्षिक एथलीट पुरस्कार जीता
सेरेना विलियम्स ने महिला एथलीट का एवं लीब्रोन जेम्स ने पुरुष एथलीट का एसोसिएटेड प्रेस वार्षिक पुरस्कार 26 दिसंबर, 2013 को जीता.
सेरेना विलियम्स ने महिला एथलीट का एवं लीब्रोन जेम्स ने पुरुष एथलीट का एसोसिएटेड प्रेस वार्षिक पुरस्कार 26 दिसंबर, 2013 को जीता.
सेरेना विलियम्स से संबंधित तथ्य
• इस सीजन में सेरेना विलियम्स विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर है. विलियम्स ने 11 खिताब जीते एवं 2013 के सीजन में 13 फाइनल मैचों में पहुँची.
• सेरेना क्ले कोर्ट पर 5 खिताबो की विजेता है.
• सेरेना विलियम्स का सबसे अधिक जीतने का प्रतिशत 95.1 प्रतिशत है.
• विलियम्स इस पुरस्कार से पूर्व में 2002 और 2009 में सम्मानित हो चुकी है.
लीब्रोन जेम्स से संबंधित तथ्य
• लीब्रोन जेम्स अमेरिकी बास्केट बॉल खिलाड़ी है वर्ष 2013 के सीजन में बेहतर काम किया था.
• उन्होंने चौथे सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) का भी पुरस्कार जीता.
• जेम्स ने फाइनल मैच में टीम का नेतृत्व करते हुए चैम्पियनशिप खिताब जीता.