अमरीकी हास्य अभिनेता जिनी वाइल्डर का निधन
वाइल्डर को लोग फ़िल्म 'विलि वोंका एंड द चॉकलेट फैक्टरी' में उनकी भूमिका के लिए लोग याद करते हैं. उन्होंने फ़िल्म 'द प्रोड्यूसर्स', 'ब्लेजिंग सैडल' और 'यंग फ्रैंकिस्टीन' में भी काम किया था.
वाइल्डर का जन्म 11 जून 1933 को हुआ था. वाइल्डर को दो बार ऑस्कर नामिनेशन मिला था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App