करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 24 नवंबर 2020
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्र सरकार ने 23 नवंबर 2020 को जिस ऐप का अंतरराष्ट्रीय संस्करण पेश करने की घोषणा की- उमंग ऐप
• अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्लाइमेट चेंज की जिम्मेदारी के लिए जिसे नियुक्त किया है- जॉन कैरी
• वह राज्य जिसमे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्सव को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है- मेघालय
• केंद्र सरकार ने जिस राज्य में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए 3,971 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दे दी है- तमिलनाडु
• जिस देश ने खुफिया संगठनों के समन्वय के लिए राष्ट्रीय खुफिया समन्वय समिति की स्थापना को मंजूरी दे दी-पाकिस्तान
• वह राज्य जिसके पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 23 नवंबर 2020 को निधन हो गया- असम
• जिस देश ने ‘मुक्त आकाश निगरानी संधि’ से औपचारिक रूप से खुद को हटा लिया है- अमेरिका
• वह राज्य सरकार जिसने ‘महा आवास योजना’ नामक एक नई ग्रामीण आवास परियोजना शुरू की है- महाराष्ट्र
• वह बैंक जो दुनिया का पहला ऐसा बैंक बन गया है जिसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है- भारतीय रिजर्व बैंक
• जिस देश ने ‘चंद्रमा’ से लूनार रॉक्स के नमूने लाने के लिये नवंबर 2020 के अंत तक चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्षयान भेजने की योजना बना रहा है- चीन