करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 31 अगस्त 2018
जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक के बीच 30 अगस्त 2018 को जिस राज्य में सिंचाई की कार्यदक्षता सुधारने हेतु 375 मिलियन डॉलर के कर्ज के समझौते पर हस्ताक्षर हो गये हैं- मध्य प्रदेश
• भारत और जिस देश ने 30 अगस्त 2018 को आपस में सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौते पर हस्ताक्षर किए- कंबोडिया
• वह राज्य जिसने तीन नये जिलों के निर्माण हेतु विधेयक को मंजूरी प्रदान की – अरुणाचल प्रदेश
• वह रैंकिंग जिसे एचआरडी मंत्रालय ने नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिये आरंभ करने की घोषणा की – अटल रैंकिंग
• भारत के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2018 का नाम है – मूव
• वह खिलाड़ी जिसने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता – जिनसन जॉनसन
• वह देश जहां पहले सार्क कृषि सहकारिता व्यापार फोरम का आयोजन किया गया – नेपाल
• राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है-29 अगस्त
• पश्चिम बंगाल सरकार ने एशियन गेम्स 2018 में हेप्टाथलॉन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्ना बर्मन को इनाम स्वरूप जितने लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का घोषणा किया है-10 लाख रुपये
• जिस आयोग ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा है कि देश या इसके किसी पहलू की आलोचना को देशद्रोह नहीं माना जा सकता- विधि आयोग
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल