दिशा निर्देशों के तहत निजी क्षेत्र में समग्र बैंकिग सेवा वाले बैंक के कारोबार का लाइसेंस प्राप्त करने कि लिए शुरूआती न्यूनतम चुकता वोटिंग शेयर पूंजी 500 करोड़ रुपये निर्धारित की गयी है.
दीदी चुक्सिंग चीन की अग्रणी टैक्सी सेवा प्रदाता कम्पनी है और उसकी यहां के बाजार में 85 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. इस विलय के पश्चात् उबर द्वारा दीदी चुक्सिंग में 5.89 प्रतिशत हिस्सेदारी भी रखी जाएगी.
उनका करियर का 66वां खिताब है. सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने 90 मिनट से भी कम अवधि के मैच में एशिया के चोटी के खिलाड़ी को 6-3, 7-5 से हराया. इस तरह से जोकोविच ने वर्ष 2016 का अपना सातवां खिताब जीता.
ल्यूक एकिंस अमेरिका के पेशेवर स्काईडाइवर हैं. वे पायलट तथा स्काईडाइवर्स टीम के एलीट सदस्य हैं. वे बेस जम्पर, पैराग्लाइडर पायलट एवं रेड बुल एयर फ़ोर्स टीम के सदस्य भी हैं.
हरियाणा के कृषि, पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बहुतकनीकी संस्थान के प्रांगण में इस योजना का शुभारंभ किया है. अब किसान भी इंसान, फसलों की तरह पशुओं का भी बीमा करा सकेंगे.
त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी. त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. गुवाहाटी से नई-दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन के बीच 2461 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 46 घंटे 50 मिनट में तय करेगी.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव तस्करी के विरुद्ध दिवस का उद्देश्य मानव तस्करी के पीड़ित लोगों की परेशानियों को सामने लाना तथा उनके अधिकारों की रक्षा करना है.
प्रो कबड्डी में राजेश नरवाल को टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी चुना गया. पुरस्कार स्वरूप उन्हें 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया. पटना की टीम को एक करोड़ रुपये मिले जबकि जयपुर को 50 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. पुणे को 30 लाख जबकि चौथे स्थान पर आने वाली हैदराबाद टीम को 20 लाख रुपये मिले.
कबड्डी वर्ष 1990 में एशियन खेलों का हिस्सा बना एवं अब तक भारत ने सबी स्वर्ण पदक जीते हैं. कबड्डी नाम का प्रयोग प्राय: उत्तर भारत में किया जाता है. इस खेल को दक्षिण में चेडुगुडु और पूरब में हु तू तू के नाम से भी जाना जाता है.
न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने जून 1999 में गुवाहाटी उच्च न्यायालय में पदभार ग्रहण किया. वे ऑल असम लॉयर्स एसोसिएशन के साथ जुड़े रहे तथा उनके विभिन्न मुद्दों को उठाया. पदोन्नति से पहले वे गुवाहाटी उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत थे तथा असम न्यायिक सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.
यूरिको कोईके पर्यावरण मंत्री रहीं एवं प्रधानमंत्री जुनीचिरो कोइज़ुमी के मंत्रिमंडल में उत्तरी प्रदेशों के मामलों की मंत्री भी रहीं. वे प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के कार्यकाल के दौरान जून 2007 में जापान की पहली महिला रक्षा मंत्री नियुक्त की गयीं.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK