पी वी सिंधू, पहलवान साक्षी मलिक और जिम्नास्ट दीपा करमाकर को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया जबकि निशानेबाज जीतू राय को भी देश का यह सर्वोच्च खेल पुरस्कार प्रदान किया गया
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने 23 अगस्त 2016 को राजीव गांधी खेल रत्न, द्रोणाचार्य पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और अन्य पुरस्कारों के साथ सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी को ‘विकास के लिए खेल’ प्रदान करने की घोषणा की.
रक्षा साजो-सामान संबंधी आदान-प्रदान समझौते (लेमोआ) पर भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने हस्ताक्षर किये. यह समझौता व्यवहारिक संपर्क और आदान-प्रदान के लिए अवसर प्रदान करेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और म्यामां के राष्ट्रपति आंग सान सू ची के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये.
विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर बंगाली भाषा में 'बांग्ला' और अंग्रेजी में 'बेंगाल' करने का प्रस्ताव पारित किया. वर्तमान में बंगाली भाषा में राज्य को 'पश्चिम बंग' या 'पश्चिम बांग्ला' कहा जाता है. इसे बंगाली भाषा में ‘बांग्ला’ के नाम से जाना जायेगा.
मुकेश मेहता मार्क चूडियों के निदेशक हैं तथा पिछले चार वर्षों से बोर्ड के सदस्य हैं. उन्होंने इस दौरान विभिन्न समितियों में कार्य किया. आईबीजेए 97 वर्ष पुरानी वरिष्ठ संस्था है जो बुलियन डीलरों एवं ज्वैलर्स के हितों के लिए कार्यरत है.
25 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि एक साथ चार प्लेयर्स को खेल रत्न दिया गया. सिंधु ओलिंपिक में बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
नागरिक विमानन क्षेत्र की ताजा घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क में सुधार के उद्देश्य से नवीनतम आईसीएओ टेम्पलेट के तहत समझौते को अद्यतन किया गया है.
परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया. प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर विभिन्न सभाएं, सम्मेलन, प्रदर्शनियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं.
भारतीय औषधि एवं होम्योपैथी के औषधकोश आयोग और अमरीका फॉर्माकोपिएल कन्वेंशन के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते से परम्परागत दवाइयों और वनस्पति पूरक आहार की गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK