एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा के आरंभ होने पर राज्य में कुल एम्बुलेंस की संख्या 199 हो गयी जो वर्ष 2010 में केवल 50 थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में प्रति 34,000 लोगों पर एक एम्बुलेंस उपलब्ध है.
बराक ओबामा ने वर्ष 1906 के एन्टीक्विटिज एक्ट के प्रावधानों के अनुसार अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए फेडरल जमीन और जल क्षेत्र को संरक्षित घोषित किया. विभिन्न वैज्ञानिक, पर्यावरणविद और हवाई के स्थानीय लोग इस जैव-विविधता वाले क्षेत्र के संरक्षण की मांग कर रहे थे.
रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (आरएलवी) में हाईपरसोनिक स्पीड (ध्वनि की गति से तेज) पर इस इंजन का उपयोग किया जाएगा. इस टेस्ट के साथ ही भारत ने नासा, रूस और यूरोपियन यूनियन की बराबरी कर ली है.
सानिया और निकुलेस्कु ने खिताबी मुकाबले में यूक्रेन की कैटरीना बोंडारेंको और ताईवान की चुआंग चिया जंग की जोड़ी को 1 घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-4 से हराया. इस जोड़ी का यह पहला ख़िताब है
टास्क फोर्स में सांसदों के साथ बाहरी विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो खेल सुविधाओं, प्रशिक्षण, चयन प्रक्रिया और अन्य संबंधित मुद्दों पर सम्पूर्ण रणनीति तैयार करेंगे.
सरोगेसी पर नियंत्रण हेतु कानूनी व्यवस्था के अभाव में ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सरोगेसी के जरिये गर्भाधान के मामले सामने आये. जिस कारण असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं का शोषण किया जाना संभव था.
इनमे मित्सुबिशी ई-एमआईईवीएस तथा रेनो ज़ोस जैसी गाड़ियां शामिल हैं. यह टैक्सियां पहले से चयनित किए गए पिक-अप एवं ड्रॉपिंग लोकेशन में 2.5-वर्ग मील के क्षेत्र में ही सुविधा देंगी.
यह फिल्म महोत्सव सदस्य देशों के फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए एक ऐसा मंच होगा, जिसमें ‘सिनेमा, संस्कृति और व्यंनजनों’ के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशी जा सकेंगी.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK