-
दास व्यापार एवं इसके उन्मूलन हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य हैती क्रांति के दौरान 22 एवं 23 अगस्त 1791 को जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देना है. अफ्रीका से लाये गये महिला एवं पुरुषों को दास बनाकर बेचा जाता था. हैती के लोगों ने इस प्रथा के खिलाफ आंदोलन करते हुए 1804 में स्वतंत्रता प्राप्त की.
Aug 24, 2016
-
बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव के अनुसार प्रस्तावित डिजिटल सुरक्षा अधिनियम-2016 के तहत डिजिटल उपकरणों के जरिये मुक्ति संग्राम या बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्ति को सजा दी जाएगी.
Aug 24, 2016
-
पुस्तक द ओशियन ऑफ़ चर्न में संजीव सान्याल ने अफ्रीका, अंकोर तथा विजयनगर के मानव प्रवास के बारे में भी बताया है तथा यूरोपियन कॉलोनियों के बसाये जाने की घटनाओं का विस्तार से वर्णन किया है. पुस्तक में पुरातात्विक स्थलों, प्राचीन शिलालेखों, समुद्री व्यापारिक नेटवर्क तथा इतिहासकारों के बारे में भी रोमांचक रहस्योद्घाटन प्रदान किया गया है.
Aug 24, 2016
-
उन्होंने लगभग दो दशक (19 साल) से चले आ रहे पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
Aug 24, 2016
-
एस आर नाथन सबसे अधिक समय तक सिंगापुर के राष्ट्रपति रहे. वे 1999 से 2011 के बीच दो बार राष्ट्रपति बने. उन्होंने 31 अगस्त 2011 को पद छोडऩे के बाद घोषणा की कि वह तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते.
Aug 24, 2016
-
1980 के बाद पहली बार रानी रामपाल ने महिला हॉकी टीम को ओलंपिक तक पुहंचाया. भारतीय महिला हॉकी टीम में रानी फॉरवर्ड खेलती है. मैदान पर रानी की स्पीड, हॉकी स्टिक से उनका कमाल और बॉल को अपने काबू में रखने की उनकी तकनीक के अधिकतर विशेज्ञ कायल हैं.
Aug 23, 2016
-
अधिकारियों के अनुसार कैलिफोर्निया की अंतरिक्ष विज्ञानी अंजली त्रिपाठी और शिकागो की चिकित्सक टीना आर शाह का नाम 16 व्हाइट हाउस फैलो में शुमार है, जिन्हें 2016-17 के फेलो प्रोग्राम के लिए देशभर से चुना गया है.
Aug 23, 2016
-
इसके माध्यम से किसान पंजाबी, अंग्रेजी और हिंदी में खेती से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Aug 23, 2016
-
पाकिस्तान पहली बार टेस्ट रैकिंग में नंबर एक पर पहुंचा है. इससे पहले उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दो थी जो उसने हाल के दिनों के अलावा नवंबर 2015 में यूएई में इंग्लैंड पर 2-0 से जीत के बाद हासिल की थी. पाकिस्तान शीर्ष पर काबिज होने वाली पांचवीं टीम है.
Aug 23, 2016
-
इस विश्वकप में भाग लेने वाले देश हैं - भारत, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और केन्या.
Aug 23, 2016
-
इससे पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का रिकॉर्ड संयुक्त तौर पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के नाम था. दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज़ों ने 5 बार 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का अवॉर्ड जीता.
Aug 23, 2016
-
कौशल विकास एवं उद्यमिता (एमएसडीई) मंत्रालय तथा जर्मन इंटरनेशनल कॉरपोरेशन (जीआईजेड) ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Aug 23, 2016
-
भारत-वेस्टइंडीज़ के इस मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 22 ओवर में 2 विकेट गंवा कर केवल 62 रन ही बनाये. यह मैच ड्रा रहा. इस ड्रा से पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर आ गया. इससे पहले प्रथम स्थान पर भारत काबिज था.
Aug 23, 2016
-
सुनील भारती मित्तल को फिर से पांच साल के लिये चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इस बार उन्हें 21 करोड़ रुपए सालाना फिक्स्ड सैलेरी के अलावा कामकाज से जुड़े नौ करोड़ रुपये ‘वेरिएबल पे’ भी मिलेंगे. इस प्रकार कुल 30 करोड़ रुपए सालाना वेतन उन्हें दिया जाएगा.
Aug 23, 2016
-
जगदीश मुखी को लेफ्टिनेंट गवर्नर ए के सिंह (सेवानिवृत) के स्थान पर नियुक्त किया गया. इससे पहले वे दिल्ली विधानसभा में मंत्री और विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत थे.
Aug 23, 2016