साइकिल टू रिसाइकल संदेश के साथ भारतीय सेना का साइकिल अभियान रवाना
असम राइफल्स के 181 दिवस समारोह के रूप में इस साइकिल अभियान का आयोजन किया गया.
साइकिल टू रिसाइकल: भारतीय सेना का साइकिल अभियान
भारतीय सेना के साइकिल अभियान को साइकिल टू रिसाइकल संदेश के साथ भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित पंगसौ दर्रा से 8 मार्च 2016 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
तिनसुकिया जिले में लेखपानी स्थित 25 सेक्टर असम राइफल्स के कमांडर ब्रिगेडियर डीके सिंह ने साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- असम राइफल्स के 181वें स्थापना दिवस समारोह के रूप में साइकिल अभियान का आयोजन किया गया.
- यह अभियान प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने का एक प्रयास है.
- 1000 किलोमीटर लंबा साइकिल अभियान पंगसौ दर्रा (भारत-बर्मा सीमा के पटकाई हिल्स के शिखर पर स्थित है) से आरंभ होगा, जिसमें सेना की 10 सदस्य टीम हिस्सा लेगी.
- यह अभियान दल अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों से होकर जाएगा.
- इस अभियान के दौरान साइक्लिंग टीम स्कूलों और कॉलेजों का भी भ्रमण करेगी और विभिन्न पर्यावरण के मुद्दों पर छात्रों के साथ बातचीत करेंगी
- अभियान दल असम राइफल्स के भूतपूर्व सैनिकों से भी मिलेगा.
- यह अभयान 16 मार्च 2016 को मेघालय की राजधानी शिलांग में समाप्त होगा.