कृष्णा नदी जल विवाद प्राधिकरण (केडब्ल्यूडीटी) ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मध्य कृष्णा नदी जल बटवारे से संबंधित विवाद पर 30 दिसंबर 2010 को अपना निर्णय दिया. निर्णय के तहत आंध्र प्रदेश को अब कृष्णा नदी से 1001 अरब घन फुट (टीएमसी) कर्नाटक को 911 अरब घन फुट (टीएमसी), महाराष्ट्र को 666 अरब घन फुट (टीएमसी) जल प्राप्त हुआ. निर्णय के पहले आंध्र प्रदेश को 811
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के अध्यक्ष अरबिंद राजखोवा की जमानत टाडा अदालत ने 30 दिसंबर 2010 को मंजूरी दी. 54 वर्षीय अरबिंद राजखोवा को नवंबर 2010 में बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर मेघालय सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया था. गिरफ्तारी के समय से वह गुवाहाटी सेंट्रल जेल में थे. रिहाई के बाद अरबिंद राजखोवा 30 वर्ष बाद पहली बार अपने गृहनगर लखुवा जा
तमिलनाडु के तूतीकोरिन के डॉक्टर गिफ्टी इमानुएल को जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) द्वारा टेन आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन्स ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड 2010 के लिए चुना गया. उन्हें यह सम्मान जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान और वैश्विक समुदाय के लिए नवीन चिकित्सकीय जानकारी के उपयोग के लिए प्रदान किया गया. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व के उन दस लोगों को दिया जाता है, जिनकी आयु
आर्थिक मामलों से संबद्ध मंत्रिमंडलीय समिति ने अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना में संशोधन की मंजूरी 30 दिसंबर 2010 को प्रदान की. मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये
भारत के बहुव्यवसायी संस्थान सहारा इंडिया परिवार ने लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस होटल का द रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड ग्रुप पीएलसी से 470 मिलियन पौंड्स में अधिग्रहण किया. ग्रॉसवेनर हाउस लंदन के मेफेयर स्थित पार्क लेन में स्थित आइकोनिक लैंडमार्क है. अधिग्रहण के बाद इस होटल का स्वामित्व मेसर्स ऐम्बी वैली लिमिटेड के पास है. इसमें 420 कमरे, 74 सूइट्स, 27 मीटिंग रूम हैं यह 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्थित
बंबई उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दो परिसंपत्तियों की कुर्की किए जाने का आदेश 28 दिसंबर 2010 को दिया. यह आदेश संजय दत्त और फिल्म निर्माता शकील नूरानी के बीच वित्तीय विवाद के मामले में दिया गया. इस विवाद पर इंडियन मोशन पिक्र्चस प्रोड्यूर्सस एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने जनवरी 2010 में फैसला सुनाया था. आईएमपीपीए ने अपने इसी फैसले को लागू कराने के लिए बंबई उच्च
मोबाइल निर्माता कंपनी स्पाइस मोबिलिटी लिमिटेड ने किमान एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के शत-प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण कर लिया. इस अधिग्रहण के साथ ही किमान एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड स्पाइस मोबिलिटी की सहायक कंपनी बन गई. किमान एक्सपोर्ट के नाम उत्तर प्रदेश के
बालीवुड अभिनेत्री नलिनी जयंत का 21 दिसंबर 2010 को मुम्बई में निधन हो गया. वह 84 वर्ष की थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1941 में प्रदर्शित फिल्म राधिका से की थी. वर्ष 1958 में प्रदर्शित फिल्म काला पानी में नलिनी की भूमिका सराहनीय रही. उन्हें वर्ष
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK