लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत मौजूदा सेना प्रमुख दलबीर सुहाग का स्थान लेंगे जबकि बी एस धनोआ मौजूदा वायु सेना प्रमुख अरूप राहा के स्थान पर कार्यभार संभालेंगे.
बैंच की अध्यक्षता सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने की. सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश में स्पष्ट किया है कि समुदाय विशेष के वायुसेना सैनिक/ कर्मियों के दाढ़ी रखने पर पाबंदी लगाने का केंद्र का फैसला मौलिक अधिकारों को उल्लंघन नहीं करता.
यह योजना मूल रूप से केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा परिकल्पित है. इस स्वयंसेवी महिला बैच को उनकी भूमिका के लिए राज्य के पुलिस अधिकारियों द्वारा पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है.
ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ चलती ट्रेन में आग लगने की घटनाएं रोकने हेतु भी उपाय किए गए हैं. रेल मंत्रालय ने इस हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में फ्लेक्सी किराया प्रणाली आरम्भ की है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ‘डिसीजन मेकर्स’ (फैसला लेने वालों) की श्रेणी में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच समेत अन्य के साथ स्थान प्रदान किया गया है.
यह स्पॉट गुजरात के सुइगम गांव के पास बनसकंठा जिले में बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने देश-विदेश में मशहूर कच्छ रण उत्सव के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की.
क़तर में लगभग 21 लाख विदेशी श्रमिक कार्यरत हैं जिन्हें कफाला नियमों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब कफाला नियमों के स्थान पर अनुबंध आधारित प्रणाली को लाया जा रहा है.
डिजिटल लेन-देन के प्रोत्साहन योजना में ई-वॉलेट तथा निजी क्रेडिट/डेबिट कार्ड के ट्रांजेक्शन इनमें शामिल नहीं होंगे. योजना में ग्राहकों द्वारा विक्रेताओं तथा सरकार एजेंसियों को किए गए भुगतान ही शामिल किए जाएंगे.
आईसीसी ने खिलाडिय़ों का चयन 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 (12 महीनों) के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर किया है. आईसीसी ने वर्ष 2016 की अपनी 12 सदस्यीय सर्वश्रेष्ठ महिला टीम का कप्तान स्टेफनी टेलर को नियुक्त किया है.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK