यह दिवस शांति सैनिकों के योगदान को सम्मान देने एवं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. इसके अतिरिक्त संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (यूएनपीए) द्वारा इस अवसर पर छह डाक टिकटों का संग्रह जारी किया गया.
अदिति कृष्णाकुमार को उनके द्वारा रचित 32000 शब्दों की पाण्डुलिपि “कोडेक्स:द लॉस्ट ट्रेज़र ऑफ़ द इंडस” के लिए यह पुरस्कार दिया गया. वर्ष 2014 में भी उनकी एक पाण्डुलिपि स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड के लिए चयनित हो चुकी है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 208 रन बनाये जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना पाई. क्रिस गेल ने सबसे अधिक 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 35 गेंदों में 54 रन बनाए.
यह पुरस्कार वर्ष 1968 से प्रत्येक वर्ष हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के उस पूर्व विद्यार्थी को को दिया जाता है जिसने उच्च मानकों और मूल्यों को कायम रखते हुए अपनी कंपनी और समुदायों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हो.
इसका नाम आरुष रखा गया है, जिसका अर्थ है सूर्य की पहली किरण. आरुष तीव्र पेट्रोल वाहनों (एफपीवी) की श्रेणी में सातवां जहाज है, जबकि इस बेड़े में 20 जहाज शामिल किए जायेंगे.
जावा का विकास सन माइक्रोसिस्टम्स द्वारा वर्ष 1991 की शुरुआत में किया गया. इसमें एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वर्चुअल मशीन तथा लैंग्वेज की लाइब्रेरी शामिल है
अंतर मंत्रालयी सर्वोच्च समिति के अध्यक्ष और शहरी विकास सचिव राजीव गाबा ने समिति की अध्यक्षता की. समिति द्वारा मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड और मेघालय के 111 अटल मिशन शहरों का बुनियादी ढांचा विकास हेतु चयन किया है.
इस नीति में यह आवश्यक किया गया है कि वेबसाइटों द्वारा सरकारी विज्ञापनों का संचालन किसी थर्ड पार्टी के एड सर्वर (3-पीएएस) के जरिये किया जाएगा. जिसकी सेवा डीएवीपी द्वारा ऑनलाइन बिलिंग से जुड़ी सभी प्रासंगिक रिपोर्टों को प्रदान करने हेतु ली जा रही है.
शॉर्ट रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल 290 किलोमीटर तक मार कर सकती है. ब्रह्मोस मिसाइल की स्पीड 2.8 मैक है. यह विश्व की सबसे अधिक तीव्र गति की मिसाइलों में शामिल है.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK