नॉर्थ पोल से 1000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जर्मन तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर के नाज़ी ठिकाने की खोज की. पिछली कई सदियों से इस स्थान की खोज नहीं की गयी थी तथा इसे शेट्सग्रेबर अथवा ट्रेज़र हंटर के नाम से जाना जाता था.
भारत और बहरीन ने आतंकवादी घटनाओं और नशीले पदार्थों की तस्करी, दोनों देशों के कानून के अनुसार आतंकवादी गतिविधियों हेतु धन के लेन देन संबंधी जानकारी साझा करने, आतंकी गतिविधियों में इंटरनेट के इस्तेमाल, ई-सुरक्षा तथा काले धन का उपयोग रोकने पर भी सहमति व्यक्त की.
इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र विभिन्न देशों को शस्त्रों की होड़ से होने वाले खतरों से चर्चा हेतु आमंत्रित करता है. साथ ही निशस्त्रीकरण से विश्व शांति से सभी को होने वाले लाभ के बारे में भी चर्चा की जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने नीति निर्माताओं को निर्देशित किया कि वह उनकी वास्तविक स्थिति का पता लगाकर नीतियां तैयार करें.
इस सर्वेक्षण में 190 देशों ने भाग लिया था जिसमें भारत की स्थिति में विशेष सुधार दर्ज नहीं हुआ. सर्वेक्षण में रैंकिंग के लिए विभिन्न मानदंडों का उपयोग किया गया था.
तीसरी साल यह पुरस्कार किसी भी राष्ट्रीयता के उपन्यास लेखक को प्रदान किया गया. डचेज़ ऑफ कार्नवॉल कैमिला पार्कर बाउल्स ने पॉल बीटी को पुरस्कार प्रदान किया.
इसका मिशन तियानगोंग 2 की फोटो लेना है तथा शेंजो 11 स्पेसक्राफ्ट की तस्वीरें लेना भी इसका उद्देश्य है. तीन सोलर पैनलों की सहायता से यह इतनी उर्जा एकत्रित कर लेता है कि यह ऑर्बिट मंे रहकर लैब को फोटो भेज सकता है.
ग्रिएज मैन ने वर्ष 2015 -16 सत्र हेतु ला लिगा सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का पुरस्कार भी जीता. एटलेटिको के डिएगो सिमेओन को सत्र के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार प्रदान किया गया.
हैमिल्टन को इस जीत के साथ ही ड्राइवर्स लीडरबोर्ड में सात अंकों का फायदा हुआ. हालांकि रोसबर्ग अब भी शीर्ष पर बरकरार हैं. यह हैमिल्टन के करियर की 50वीं जीत है.
यह सुविधा सशस्त्र बलों के कर्मियों सहित सेवा क्षेत्र में काम करने वाले मतदाताओं को प्रदान की जाएगी. इस प्रणाली के तहत उनको एक खाली डाक मतपत्र इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भेजा जाएगा.
जी बालकृष्ण को मिस्टर एशिया 2016 का खिताब फिलीपींस में हुई पांचवी फिल-एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दिया गया. जी बालकृष्ण ने फिलीपींस में मिस्टर एशिया का खिताब जितने के लिए काफी मेहनत की.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK