रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल ने विलय की घोषणा की
मर्जर से बनने वाली कंपनी में आरकॉम और एयरसेल दोनों के 50-50 पर्सेंट शेयर होंगे. बोर्ड में बराबरी का प्रतिनिधित्व होगा. आरकॉम एयरसेल एमटीएस को मिलाकर बननेवाली एंटिटी का नाम भविष्य में बदला जाएगा.
रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल दोनों कंपनियों ने विलय की घोषणा की. कम्पनियों के शेयरहोल्डर्स ने मर्जर के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दे दी. दोनों मोबाइल फोन कंपनियों के विलय के बाद रेवेन्यू और सब्सक्राइबर्स के हिसाब से यह देश की चौथी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी.
आरकॉम के शेयरहोल्डर्स ने पूरे मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड (RTL) और उसके वायरलेस डिवीजन के एयरसेल में मर्जर के प्रपोजल को 99.99 पर्सेंट मेजोरिटी के साथ मंजूरी प्रदान की.
विलय संबंधी तथ्य-
- गैर सूचीबद्ध एयरसेल के शेयरहोल्डर्स ने मर्जर प्रपोजल को 22 अप्रैल को मंजूरी प्रदान की.
- आरकॉम के शेयर सोवमार को बीएसई पर 1.18 पर्सेंट बढ़कर 34.30 रुपये के लेवल पर बंद हुए.
- आरकॉम के अनुसार 'मर्जर को अप्रूवल दिलाने हेतु नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के पास एक पिटीशन फाइल की गई.
विलय की शर्तें-
- मर्जर से बनने वाली कंपनी में आरकॉम और एयरसेल दोनों के 50-50 पर्सेंट शेयर होंगे. बोर्ड में बराबरी का प्रतिनिधित्व होगा.
- आरकॉम एयरसेल एमटीएस को मिलाकर बननेवाली एंटिटी का नाम भविष्य में बदला जाएगा. इनके पास 65000 करोड़ रुपये यानी 9.7 अरब डॉलर से ज्यादा का एसेट बेस और 35000 करोड़ यानी 5.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ होगी.
पृष्ठभूमि-
- आरकॉम ने सितंबर 2016 में एयरसेल के साथ अपने मर्जर का ऐलान किया.
- यह उस कंसॉलिडेशन की दिशा में कंपनी की तरफ से बढ़ने वाला पहला कदम था.
- जिससे रेवेन्यू और कस्टमर्स के लिहाज से इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बनने वाली थी.
- इससे वह भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, आइडिया सेल्युलर और नई लेकिन मालामाल कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम के कॉम्पिटिशन से बेहतर तरीके से निपट सकती है.
आरकॉम का रेवेन्यू घटा-
- आरकॉम सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज (MTS) को खुद में मर्ज करने के प्रोसेस में है.
- वोडाफोन और आइडिया की पैरेंट कंपनियों ने भी इंडिया में अपनी टेलीकॉम सर्विस को मिलाने की डील की है.
- डोएचे बैंक ने कहा है कि उसने फिस्कल ईयर 2018 और फिस्कल ईयर 2019 में आरकॉम का रेवेन्यू अनुमान क्रमश: 14 और 21 पर्सेंट घटा दिया.
- उसने साथ ही दोनों फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी के इबिट्डा अनुमान में क्रमश: 17 और 21 पर्सेंट की कमी की है.
- आरकॉम ने अपनी टावर यूनिट रिलायंस इंफ्राटेल में अपना 51 पर्सेंट स्टेक 11,000 करोड़ रुपये में बेचने हेतु पिछले साल दिसंबर में कनाडा के ब्रुकफील्ड ग्रुप के साथ समझौता किया.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments