हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 13 सितंबर 2021
जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-नोवाक जोकोविच, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-नोवाक जोकोविच, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच को हराकर निम्न में से किसने यह खिताब अपने नाम कर लिया है?
a. दानिल मेदवेदेव
b. महेश भूपति
c. राफेल नडाल
d. मारिन सिलिक
2.केंद्र सरकार की तरफ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. डीएम राहुल सचदेवा
b. डीएम अनिल कुमार
c. डीएम आलोक तिवारी
d. डीएम संतोष तिवारी
3.एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. मोहन सिंह
b. रणधीर सिंह
c. राहुल त्रिपाठी
d. अनमोल तिवारी
4.हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल एवं क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना को किस बैंक ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?
a. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
b. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
c. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
d. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
5.हाल ही में पुर्तगाल के किस पूर्व राष्ट्रपति का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. जॉर्ज सैम्पियो
b. मार्केलो रेबेलो डी सूजा
c. मारियो सोरेस
d. इनमें से कोई नहीं
6.राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a. इकबाल सिंह लालपुरा
b. जसवीर सिंह
c. गिरीश कुमार मिश्रा
d. अमिताभ ठाकुर
7.किचनवेयर ब्रांड वंडरशेफ ने किस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की?
a. करीना कपूर
b. माधुरी दीक्षित
c. कृति सैनन
d. सुष्मिता सेन
8.53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गयी हैं?
a. लूसी अहली
b. सारा बेंटले
c. एमा रादुकानू
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
1.a. दानिल मेदवेदेव
विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव ने यूएस ओपन फाइनल मं इतिहास रच दिया. उन्होंने खिताबी मुकाबले में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 3-0 से पटखनी दी. जोकोविच की इस हार के बाद उनका इस साल करियर ग्रैंड स्लैम समेत 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया. मेदवेदेव ने फाइनल मैच में उन्हें 6-4, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी. यह रूसी खिलाड़ी का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.
2.c. डीएम आलोक तिवारी
केंद्र सरकार ने कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी की नियुक्ति रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के पद पर कर दी है. केंद्र ने प्रदेश सरकार को तत्काल आलोक को नई तैनाती के पद पर ज्वाइन करने के लिए कार्यमुक्त करने को कहा है. आलोक का पद निदेशक स्तर का होगा और नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है. वहीं, अब आलोक के स्थान पर कानपुर के नए जिलाधिकारी की तैनाती की जानी है.
3.b. रणधीर सिंह
भारत के अनुभवी खेल प्रशासक रणधीर सिंह को एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पांच बार के ओलंपियन निशानेबाज रणधीर इस समय ओसीए के मानद आजीवन उपाध्यक्ष हैं. रणधीर 1991 से 2015 तक 24 साल तक ओसीए के महासचिव रहे हैं. रणधीर 1987 से 2012 तक भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव भी रह चुके हैं.
4.a. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में कहा कि उसने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. बैंक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम में खेलने वाली रानी रामपाल सबसे युवा खिलाड़ी है जबकि मंधाना को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में मान्यता दी गई थी.
5.a. जॉर्ज सैम्पियो
पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज सैम्पियो का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अपनी पीढ़ी की सबसे प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों में से एक सैम्पियो दो बार पुर्तगाल के राष्ट्रपति रहे थे. वर्तमान पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने हाल ही में सैम्पियो की मौत की घोषणा की.
6.a. इकबाल सिंह लालपुरा
पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लालपुरा अबतक भाजपा के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इकबाल सिंह लालपुरा वर्ष 1992 में अल्पसंख्यक आयोग को विधायी शक्ति मिलने के बाद से इसके अध्यक्ष बनने वाले दूसरे सिख हैं. उनसे पहले वर्ष 2003 में तरलोचन सिंह आयोग के अध्यक्ष बने थे.
7.c. कृति सैनन
किचनवेयर ब्रांड वंडरशेफ ने बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की. किचन से जुड़े सामान बनाने वाली कंपनी को कोरोना महामारी के बीच बरतन और उपकरणों की मांग में वृद्धि को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में 23 प्रतिशत अधिक यानी 400 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है. वंडरशेफ मुख्य रूप से चुस्त- दुरुस्त युवाओं को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पाद बनाती है.
8.c. एमा रादुकानू
ब्रिटेन की 18 साल की एमा रादुकानू ने यूएस ओपन चैंपियन बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया. एमा टेनिस इतिहास में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बन गईं. दुनिया की 150वें नंबर की खिलाड़ी 18 वर्षीय एमा कनाडा की 19 साल की लैला फर्नांडिज को एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3 से मात देकर विजेता बनीं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments