विगत वर्षो की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS/PCS/SSC इत्यादि की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए 10 प्रश्नों की एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पेश की जा रही है। उम्मीद है कि यह सेट आपके लिए उपयोगी होगा।
Dec 13, 2018प्राचीन काल से भारतीय वैज्ञानिकों ने दवाओं की खोज की, जिसमें पता चलता है कि चिकित्सा विज्ञान पहले से ही उन्नत था. उसी अवधि के दौरान सर्जरी का आविष्कार हुआ था और ये हम सब जानते हैं कि आयुर्वेद औषधि की प्राचीन भारतीय प्रणाली है. यह लेख प्रश्न और उत्तर के रूप में विज्ञान एवं चिकित्सीय प्राचीन पुस्तकों से संबंधित है.
Dec 12, 2018भारत में जिस प्रकार महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, सामाजिक सेवा एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, उसी प्रकार खेलों के क्षेत्र में भी नित्य नए-नए आयामों को छू रही हैं. इसका सबसे ताजातरीन उदाहरण 2016 में संपन्न रियो ओलंपिक खेलों में देखने को मिला, जहां भारत की दो महिला खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और साक्षी मलिक ने क्रमशः रजत एवं कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की थी. इस लेख में हम खेलों में प्रथम भारतीय महिला पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दे रहे है.
Dec 11, 2018विज्ञानः जीवविज्ञान– मानव पाचन तंत्र पर प्रश्नोत्तरी में 10 बहुवैकल्पिक प्रश्न दिए जा रहे हैं जो आईएएस, पीएससी, एसएससी, रेलवे आदि जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आपकी मदद करेंगें। जीवविज्ञान का यह खंड मनुष्यों में पोषण के बारे में है जो मनुष्य के पाचन तंत्र के माध्यम से होता है।
Dec 10, 2018नए तकनीकी क्षेत्रों में नवीनतम शोध के परिणामस्वरूप एक समान लक्ष्य की ओर विकसित विभिन्न प्रणालियों के कारण तकनीकी अभिसरण और कई अन्य प्रभाव हो सकते हैं। नवीनतम शोधों पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी न केवल आपको आपके आस-पास के विभिन्न तकनीकी विकास के बारे में जानकारी प्रदान करेगा, बल्कि परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेगा और आपके ज्ञान को भी बढ़ाएगा।
Dec 10, 2018भारत की विविध भौगोलिक स्तर तथा मौसम विस्तृत श्रृंखला अपने आप में अतुलनीय है साथ ही साथ भारत में राज्यों के बीच अन्तरराज्यीय नदियों के पानी के बँटवारे का मामला, अपने आप ही प्रभावित आबादी की पानी की मूलभूत ज़रूरतों, खेती और आजीविका से जुड़ा मामला बन जाता है। इस लेख में हमने भारत के प्रमुख अन्तरराज्यीय जल विवादों पर आधारित 10 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दिया है जो UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS और Railways जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है।
Dec 7, 2018इस क्विज में क्रिकेट से जुड़ी सूचनाओं को प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत किया गया है जिसका उद्देश्य प्रतियोगी छात्रों के ज्ञान में वृद्धि करना और उन्हें अभ्यास (Practice) करने के लिए प्रेरित करना है ताकि वह अपनी तैयारी के स्तर और परीक्षा के माहौल से परिचित हो सकें।
Dec 7, 2018जागरण जोश, IAS/PCS/SSC/CDS तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों की मदद के लिए राज्य विधान मंडल पर 10 प्रश्नों की एक प्रश्नोत्तरी दे रहा है| उम्मीद है कि यह क्विज सभी छात्रों को पसंद आयेगी।
Dec 6, 2018ब्रह्मांड में लगभग 100 अरब या उससे भी ज्यादा मंदकिनी (Galaxy) हैं और आकाशगंगा या मिल्की वे या क्षीरमार्ग या मन्दाकिनी हमारी गैलेक्सी को कहते हैं, जिसमें हमारा सौर मण्डल स्थित है। इस लेख में हमने प्राकृतिक उपग्रहों की सबसे बड़ी संख्या वाले ग्रहों पर आधारित 10 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दिया है जो UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS और Railways जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है।
Dec 5, 2018इस क्विज में भारत की नदियों से सम्बंधित तथ्यात्मक व संकल्पनात्मक जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में प्रस्तुत किया गया है, ताकि प्रतियोगी छात्र उनके अभ्यास के द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सके। साथ ही साथ उसके भारतीय नदियों से संबन्धित ज्ञान में वृद्धि भी हो सके।
Dec 5, 2018अंतरिक्ष में खगोलीय संरचनाओं की खोज और अन्वेषण के लिए जब मानवरहित अंतरिक्ष अन्वेषण तकनीकों के प्रयोग से की जाती है तो उसे रोबोटिक अंतरिक्ष अन्वेषण कहा जाता है। इस लेख में हमने रोबोटिक अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों पर आधारित 10 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दिया है जो UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS और Railways जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है।
Dec 4, 2018जागरण जोश, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS/PCS/SSC/CDS इत्यादि की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए “भारतीय अर्थव्यवस्था” के टॉपिक “भारत में कर प्रणाली” पर आधारित 10 प्रश्नों का उत्तर और ब्याख्या सहित एक सेट प्रस्तुत कर रहा है। उम्मीद है कि यह आपकी सफलता में सहायक होगा।
Dec 4, 2018अंतरिक्ष यात्रा या अंतरिक्ष अन्वेषण ब्रह्माण्ड की खोज और उसका अन्वेषण अंतरिक्ष की तकनीकों का उपयोग तथा मानवीय अंतरिक्ष उड़ानों व रोबोटिक अंतरिक्ष यानो द्वारा किया जाता है। इस लेख में हमने विश्व के अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों पर आधारित 10 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दिया है जो UPSC, SSC, State Services, NDA, CDS और Railways जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है।
Dec 3, 2018आधुनिक भारत का इतिहासः भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तरी के सेट 2 में 10 बहुवैकल्पिक प्रश्न हैं जो आपको यूपीएससी (आईएएस, आईपीएस, सीडीएस, एनडीए) राज्य– पीएससी, एसएससी, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आपकी मदद करेंगें।
Dec 3, 2018प्राचीन भारतीय इतिहास: भारतीय दर्शन प्रणाली पर आधारित सामान्य ज्ञान के प्रश्न-उत्तर सेट III, इस सेट में भारतीय दर्शन से संबंधित 10 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए हैं जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- UPSC, PCS, SSC, CDS, NDA, एवं रेलवे की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए लाभकारी हैं।
Nov 28, 2018