-
यह ऐसी संपत्ति होती है जिसे किसी दूसरे के नाम से खरीदा जाता है लेकिन इसकी कीमत का भुगतान कोई अन्य व्यक्ति करता है या फिर कोई व्यक्ति अपने नाम का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति को किसी मकान, जमीन या अन्य कोई संपत्ति खरीदने के लिए करने देता है l इसके अलावा दूसरे नामों से बैंक खातों में फिक्स्ड डिपाजिट कराना भी बेनामी संपत्ति मानी जाती है l
May 5, 2017
-
“मर्सर क्वालिटी ऑफ लाइफ स्टडी” नामक संस्था ने राजनीतिक और सामाजिक वातावरण, आर्थिक वातावरण, सामाजिक एवं सांस्कृतिक वातावरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं, सार्वजनिक सेवाओं एवं परिवहन आदि के आधार पर दुनिया के विभिन्न शहरों का सर्वेक्षण किया है और दुनिया में रहने योग्य 10 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जारी की है जो कि इस लेख में बताई गई हैl
May 5, 2017
-
भारत में प्रतिवर्ष रक्त, प्लाज्मा या प्लेटलेट के अभाव में मातृ मृत्युदर में वृद्धि हो रही हैl इसके अलावा आकस्मिक दुर्घटनाओं में अत्यधिक खून बहने से हर वर्ष लाखों लोगों की मौत हो जाती हैl एक अनुमान के मुताबिक भारत में प्रतिवर्ष औसतन 30 लाख यूनिट रक्त की कमी होती है। इसके बावजूद भारत में अभी भी रक्त के भण्डारण और उपलब्धता में लापरवाही दिखाई पड़ती हैl इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि पिछले 5 वर्षों में भारत में कितने लीटर खून की बर्बादी हुई हैl
May 4, 2017
-
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) की रिपोर्ट के मुताबिक 2012-16 के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार भारत ने आयात किये जो कि ग्लोबल आर्म्स ट्रेड का 13% था l वर्ष 2007-2011 की तुलना में 2012-2016 के दौरान हथियार खरीद में 43% की बृद्धि हुई l भारत मुख्य रूप से रूस, अमेरिका, यूरोप, इजरायल और दक्षिण कोरिया से आयात करता है l
May 2, 2017
-
इस बात में कोई शक नहीं है कि नींद हमारे दैनिक दिनचर्या का एक अनिवार्य हिस्सा हैl यह हमें अपने सम्पूर्ण स्वास्थ्य की जांच में मदद करता है और प्रतिदिन के कार्य संपादन के लिए हमारे शरीर को तैयार करता हैl जिस तरह हमें अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को दिन में एक बार चार्ज करने की आवश्यकता होती है, उसी तरह नींद भी हमारे शरीर को रिचार्ज करती हैl राष्ट्रीय नींद संस्थान (National Sleep Foundation) ने अलग-अलग उम्र के व्यक्तियों के लिए सोने के समय के बारे नए आंकड़े दिए हैl इस लेख में उन आंकड़ों के आधार पर इस बात का उल्लेख कर रहें हैं कि किस उम्र के व्यक्ति को दिन में कितने घंटे सोना चाहिएl
May 2, 2017
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छोटे व मझोले कस्बों में रहने वाले लोगों को बड़े नगरों से जोड़ने के लिए "उड़ान" नामक योजना का शुभारम्भ शिमला में 27 अप्रैल 2017 को कर दिया है। इस योजना के तहत 500 किमी. तक की हवाई यात्रा करने पर आपको 2500 रुपये और टैक्स देना होगाl
Apr 27, 2017
-
भारत में ड्राइविंग करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस एक अनिवार्य दस्तावेज हैl भारत में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का पहला कदम लर्निंग (Learning) लाइसेंस प्राप्त करना है। लर्निंग (Learning) लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको सड़क संबंधी नियमों से परिचित होना चाहिए। इस लेख में उन तरीकों का विवरण दे रहे हैं जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन लर्निंग (Learning) लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता हैl
Apr 19, 2017
-
भारत सरकार द्वारा हाल ही में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के कई प्रयास किये हैं जिसमे किसी भी खरीदारी के लिए 2 लाख रुपये तक कैश में भुगतान करने की छूट प्रदान की गई है इससे अधिक कैश में भुगतान करने पर जुर्माना देना होगाl इस बदलते परिवेश में सरकारी और निजी बैंकों ने भी भुगतान और निकासी के नये नियम बना दिए हैंl इस लेख में ऐसे ही नये नियमों के बारे में बताया गया है l
Apr 19, 2017
-
मनुष्य स्वभाव से एक भ्रमणशील प्राणी है, जिसके कारण वह हमेशा घूमने-फिरने के फिराक में रहता है और मौका मिलते ही घूमने निकल जाता हैl लेकिन पर्यटन के उद्देश्य से किसी देश या शहर में जाने से पहले हमें इस बात की जानकारी अवश्य होना चाहिए कि दुनिया में सबसे मंहगे और सबसे सस्ते शहर कौन से हैंl अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टी के दौरान पर्यटन के उद्देश्य से किसी खास देश या शहर में जाना चाहते हैं और आपको उस शहर के सस्ते या मंहगे होने की जानकारी नहीं है तो आप घबराएँ नहीं, क्योंकि इस लेख में हम दुनिया के 10 सबसे मंहगे और 10 सबसे सस्ते शहरों की सूची दे रहे हैंl
Apr 18, 2017
-
457 वीजा, ऑस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा दिया जाने वाला अस्थायी वीज़ा है जो कि ऑस्ट्रेलिया में काम करने के लिए कुशल विदेशी श्रमिकों को दिया जाता हैl इस वीजा के जरिये 95000 विदेशी कर्मचारी अस्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलिया आते हैंl यह वीजा रखने वालों में ज्यादातर भारत के हैं उसके बाद ब्रिटेन और चीन का स्थान हैl
Apr 18, 2017
-
अंग्रेजी भाषा की ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में लगभग एक लाख से अधिक शब्द शामिल हैं, जबकि कोको नामक गोरिल्ला भी अमेरिकी सांकेतिक भाषा में 1,000 से अधिक इशारों में संवाद करता हैl लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे छोटी भाषा के बारे में जानते हैं, जिसकी शब्दावली में केवल 120 शब्द हैं? अगर आपका उत्तर नहीं है तो आप इस लेख को पढ़कर जान जाएंगे कि दुनिया की सबसे छोटी भाषा कौन सी है और उसकी विशेषता क्या है?
Apr 18, 2017
-
दिल्ली मेट्रों द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 से लेकर अब तक लगभग 136 लोग दिल्ली मेट्रो की पटरियों पर गिर चुके हैंl इस तरह की आकस्मिक दुर्घटना के समय बहुत से लोग मदद से संबंधित जानकारी के अभाव में मूकदर्शक बन कर रह जाते हैंl इस लेख में हम उन तरीकों का वर्णन कर रहे हैं जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर दुर्घटनावश गिरने वाले किसी व्यक्ति की मदद कर सकता हैl
Apr 17, 2017
-
भारत की सरकारी तेल कम्पनियाँ 1 मई, 2017 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को हर रोज बदलेंगी l प्रयोग के तौर पर इस व्यवस्था को चंडीगढ़, उदयपुर, जमशेदपुर, पुडुचेरी और विशाखापत्तनम में लागू कर रही हैं l यदि यह प्रयोग इन 5 शहरों में सफल रहा तो इसे पूरे देश में लागू किया जायेगा l दरअसल अब तेल कम्पनियाँ इस बात की योजना बना रही हैं कि वे कच्चे तेल की कीमतों के अनुसार तेल की कीमतें भारत में तय करेंगी।
Apr 13, 2017
-
हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कपड़े पहनने का ढ़ंग दूसरों से काफी अलग हैl मोदी जी को न केवल कपड़े और डिजाइनर घड़ियों का ही शौक है बल्कि उन्हें फाउंटेन पेनों का भी काफी शौक हैं l इस लेख में हम देखेंगें की वह कौनसे पेन का इस्तेमाल करते है और उसकी क्या कीमत है आदि l
Apr 13, 2017
-
आज के समय में हर क्षेत्र में विज्ञापनों की बढ़ती तादाद का कारण यह है कि सभी यह मानकर चल रहे हैं कि विज्ञापनों का लोगों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता हैl लेकिन विज्ञापनदाताओं को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वे दर्शकों को विज्ञापनों के रूप में क्या दिखा रहे हैं? वास्तव में किसी विज्ञापन को देखने वाले सिर्फ एक समूह के लोग नहीं होते है, बल्कि यह विभिन्न जातियों, लिंग और आयु वर्ग के लोगों तक पहुँचता है, अतः उन्हें भ्रामक विज्ञापनों के प्रचार-प्रसार से बचना चाहिएl इस लेख में हम किसी भ्रामक विज्ञापन की जानकारी प्राप्त होने शिकायत दर्ज करने के तरीकों का विवरण दे रहे हैंl
Apr 12, 2017