युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा 10 जून 2019 को कर दी थी. विश्व कप 2011 में भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए युवराज सिंह को हमेशा याद किया जायेगा. युवराज सिंह के नाम कई रिकॉर्ड हैं. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट विश्व कप में 6 छक्के लगाए थे.
6 hrs agoअब तक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट में 10 दोहरे शतक बनाए गए हैं. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत (264) रन का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 3 दोहरे शतक बनाए हैं. ODI मैचों में सभी दोहरे शतकों की सूची जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़ें.
1 day agoसना मारिन को फिनलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. वह महज 34 साल की उम्र में दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री होंगी. आइए इस लेख को सना मारिन के बारे में और अधिक जानें.
3 days agoनागरिकता (संशोधन) विधेयक (Citizenship Amendment Bill) 2019 को 9 दिसम्बर 2019 को लोकसभा ने पास कर दिया है. इस बिल का उद्येश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये 6 समुदायों (हिन्दू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध तथा पारसी) के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देना है. इन 6 समुदायों में मुस्लिम समुदाय को शामिल ना किये जाने पर कई राजनीतिक पार्टियाँ इसका विरोध कर रहीं हैं.
3 days agoविक्रम राठौर को 22 अगस्त, 2019 को संजय बांगर की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में चयनित किया गया था. हालांकि राठौर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन प्रथम श्रेणी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 33 शतकों की मदद से 11000 से अधिक रन बनाए हैं.
Dec 6, 2019एक समय था जब पूरी दुनिया में राजशाही चलती थी लेकिन अब बहुत से देश लोकतान्त्रिक तरीके से चुनी गयी सरकार से चलते हैं. हालाँकि अब भी दुनिया में लगभग 44 संप्रभु राज्य हैं, जिन पर राज्य के प्रमुख के रूप में राजा, रानी या राजकुमार का शासन है. आइये इस लेख में जानते हैं किन-किन देशों में आज भी राज्य का प्रमुख राजा है, हालाँकि इनके नाम अलग-अलग हो सकते हैं.
Dec 6, 2019वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रदूषण पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत की राजधानी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों में गिनी जाती है. लेकिन अब इस प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए स्मॉग टॉवर को लगाने की बात चल रही है.आइये इस लेख में जानते हैं कि स्मोग टावर क्या होता है और यह कैसे काम करता है?
Dec 3, 2019मिताली दोराई राज का जन्म 3 दिसंबर, 1982, जोधपुर, राजस्थान में हुआ था. मिताली राज ने 209 अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में 50.64 की औसत से 6,888 रन बनाए हैं. मिताली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) में सर्वाधिक 2,000 रन बनाए हैं. मिताली ने T20I से संन्यास ले लिया है.
Dec 3, 2019टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाना हर क्रिकेट खिलाड़ी का सपना होता है. अब तक, 13 क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं. सुनील गावस्कर पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट मैचों में 10,000 रन बनाए थे.
Dec 2, 2019महाराष्ट्र को भारत के सबसे धनी राज्य के रूप में जाना जाता है. इसका गठन 1 मई 1960 को हुआ था. महाराष्ट्र बनने से पहले; इसे बॉम्बे स्टेट के नाम से जाना जाता था. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं जो कि भारत में तीसरी सबसे अधिक संख्या हैं. श्री यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री थे. आज 28 नवम्बर 2019 को उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री की शपथ ली है.
Nov 28, 2019भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच 22 नवम्बर 2019 से शुरू हो गया है. यह भारत के लिए पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. इस मैच की खास बात यह है कि यह पिंक बॉल से खेला जायेगा. आइये इस लेख में जानते हैं कि आखिर इस बॉल का रंग पिंक ही क्यों चुना गया है?
Nov 22, 2019रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन (DRDO) ने देश का पहला एंटी टेरर रोबोट बनाया है जिसका नाम है; दक्ष. दक्ष; एंटी टेरर ऑपरेशन्स को अंजाम देने में निपुण होगा. अब लगभग 500 रोबोट भारतीय सेना में शामिल होने वाले हैं. आइये इस लेख में दक्ष की विशेषताओं को जानते हैं.
Nov 21, 2019लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेन्द्र मोदी की घोषणा के अनुसार; भारत में जल्द ही एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद बनाया जायेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई अन्य देशों में भी यह पद है, लेकिन उसका नाम अलग है.आइये इस लेख में जानते हैं कि किन देशों में यह पद है और इसे क्या कहा जाता है?
Nov 21, 201917 वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव, 11 अप्रैल 2019 से 19 मई 2019 तक सात चरणों में हुए थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), 303 सीटें जीतने के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. लोकसभा चुनाव 2019 में कुल वोट शेयर के मामले में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है.
Nov 20, 2019रेगिस्तान (मरुस्थल) ऐसे भौगोलिक क्षेत्रों को कहा जाता है जहां जलपात (वर्षा तथा हिमपात का योग) अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा काफी कम होता है. दूसरे शब्दों में, एक ऐसा स्थान है जहाँ पानी नहीं होता है और दूर-दूर तक रेत ही रेत होती है. पृथ्वी की सतह का पांचवा हिस्सा रेगिस्तान है। इस लेख में हमने बताया है कि क्यों दुनिया के सभी उष्णकटिबंधीय रेगिस्तान महाद्वीप की पश्चिम दिशा में ही स्थित हैं?
Nov 19, 2019